Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2020

Important Notification regarding opening of Coaching offline

Date: 28 of May, 2020 Subject: Notification regarding Coaching in time of corona pandemic and suspension of local Students of the BrokenCap Coaching Institute. जैसा कि आपको 27 मार्च को सूचित किया गया था कि हमने अपने कोचिंग को कोरोना महामारी के चलते बंद कर दिया था। आज पूरी दुनिया इससे जूझ रही है। इसी बीच बच्चों कि शिक्षा बाधित न हो इसलिए हमने अपने कोचिंग को ऑनलाइन खोलने का निश्चय किया था। प्रधानमंत्री मोदी जी ने हम सभी को इसके (कोरोना विषाणु) साथ जीने के लिए प्रेरित किया तथा सुरक्षित रह कर अपना काम करने के लिए बोला। अतएव हमने पुनः ऑफलाइन कोचिंग खोलने का निश्चय किया है। 1 जून से ऑफलाइन कोचिंग प्रारंभ किया जाएगा। कोरोना की वर्तमान स्थिति को देख कर निम्न बिंदुओं को पूरा करना आवश्यक हो जाता है। 1. आपका बच्चा/बच्ची के पास मास्क हो तथा ध्यान देकर कोचिंग भेजने से पहले लगवा दें। 2. यहां बच्चों/बच्चियों के हांथों को Gel based हैंड सनेटाइजर से उन्हें सनेटाइज किया जाएगा।  3. अगर बच्चे/बच्ची को खांसी/बुखार/छींक इत्यादि आए, तो उन्हें कोचिंग न भेजे। 4. घर जाने से पूर्व उन्हें फिर से सनेटाइज किय...