रेलवे के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
मयूर सिंहासन किसने बनवाया था ? -शाहजहां
मयूर सिंहासन को बनाने वाले कलाकार का क्या नाम था ?-बादलखां
शाहजहां के बचपन का नाम क्या था ? -खुर्रम
शाहजहां की बेगम का क्या नाम था ? -मुमताज
शाहजहां की माता का क्या नाम था ? -ताज बीबी बीलकीस मकानी (Taj Bibi Bilqis Makani )
मुमताज महल के नाम से मशहूर होने से पहले शाहजहां की बेगम को किस नाम से पुकारा जाता था ? -अर्जुमंदबानो
जहांगीर के सबसे छोटे बेटे शहरयार की शादी किसके साथ हुई थी ? -नूरजहां के पहले पति से उत्पन्न पुत्री से
शाहजहां ने किसकी सहायता से राजगद्दी हासिल की ? -असाफ खां
शाहजहां के समय कौन-सी जगह मुगल के हाथ से निकल गई ? -कंधार
शाहजहां ने आगरा से अपनी राजधानी कहां परिवर्तित की ? -शाहजहांनाबाद (पुरानी दिल्ली)
लाल किला और किला-ए-मुबारक का निर्माण किसने करवाया ? -शाहजहां
शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज महल का मकबरा कहां बनवाया ? -आगरा
मुमताज महल के मकबरे को किस नाम से जानते हैं ? -ताजमहल
ताजमहल के निर्माण में कितना समय लगा ? -बीस साल
ताजमहल का निर्माण कार्य कब शुरू किया गया था ? -1632 ई. में ।
ताजमहल के वास्तुविद कौन थे ? -उस्ताद ईशा खां और उस्ताद अहमद लाहौरी
ताजमहल को बनाने में इस्तेमाल किया गया संगमरमर कहां से लाया गया था ? -मकराना (राजस्थान)
आगरा का मोती मस्जिद किसने बनवाया ? -शाहजहां
शाहजहां के समय आने वाले फ्रांसीसी का नाम क्या था ? -फ्रांसिस बर्नियर और टवर्नियर
शाहजहां के दरबार में संस्कृत के कौन-से पंडित मौजूद थे ? -कबीन्द्र आचार्य सरस्वती और जगन्नाथ पंडित
कवि जगन्नाथ पंडित ने किसकी रचना की थी ? -रसगंगाधर तथा गंगालहरी
किसने उपनिषदों का अनुवाद फारसी में करवाया था ? -दारा शिकोह
उपनिषदों का फारसी अनुवाद किस नाम से करवाया गया ?-सर्र-ए-अकबर!